पुलिस पड़ताल में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें सिरफिरा आरोपी महिलाओं से छेड़छाड़ करके भागता दिखाई दे रहा है। पुलिस अब इन्हीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद ये वीडियो हुआ एमपी में वायरल, प्रभु श्रीराम बजरंगबली को दे रहे हैं आदेश
CCTV कैमरे में कैद हुआ सिरफिरा
आपको बता दें कि, सिरफिरे की अजीबो गरीब करतूतों से जुड़ा मामला शहर के विजय नगर थाना इलाके का है। इलाके में पिछले कुछ दिनों से महिलाएं एक युवक की हरकतों से परेशान हैं। वो घरों में घुसकर महिलाओं और युवतियों से अश्लील हरकतें तो करता ही है, साथ ही उनके अंडरगारमेंट्स लेकर भाग जाता है। आरोपी की इन हरकतों ने इलाके की महिलाओं को खासा परेशान कर दिया है। सिरफिरे की हरकतों से तंग आकर इलाके की कुछ महिलाओं और युवतियों ने अपने परिजन के साथ विजयनगर थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं, इलाके के लोग आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
महिलाओं को घर पर छोड़ काम पर जाने से डर रहे लोग
स्थानीय पुरुषों का कहना है कि, सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहा सनकी युवक महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करता है। उसकी इन हरकतों से हम तंग आ चुके हैं। लोगों का ये भी कहना है कि, आरोपी की इन हरकतों के चलते घर की महिलाओं को अकेला घर पर छोड़कर काम पर जाने में भी डर लगता है। अकसर लोग तो इसी वजह से पिछले कई दिनों से अपने अपने कामों पर भी नहीं जा पा रहे हैं। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि, जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
यह भी पढ़ें- बिना विस्थापन सैकड़ों परिवार कर दिये बेघर, आशियाना बचाने बुल्डोजर पर चढ़ी मासूम बेटियां, वीडियो वायरल
थाना प्रभारी बोले- किसी को डरने की जरूरत नहीं
वहीं, दूसरी तरफ महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद विजय नगर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने इलाके के सभी लोगों को हिम्मत देते हुए कहा कि, किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उसकी पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।